For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

फसलें जलमग्न, किसानों ने प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मांगा मुआवजा

07:17 AM Jul 17, 2023 IST
फसलें जलमग्न  किसानों ने प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मांगा मुआवजा
Advertisement

चरखी दादरी, 16 जुलाई (निस)
अन्नदाता किसान यूनियन राष्ट्रीय कोर कमेटी अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव सुनिल पहलवान की अध्यक्षता में रविवार को गांव सरूपगढ़ में प्रतिनिधियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सतगामा खाप प्रतिनिधियों के अलावा किसानों ने बारिश के चलते खेतों में जलभराव से खराब फसलों के समाधान को लेकर मंथन किया। साथ ही निर्णय लिया कि आगामी दिनों में ठोस समाधान को लेकर किसान आंदोलन करेंगे और प्रति एकड़ 50 रुपए मुआवजा की मांग करेंगे। अन्नदाता किसान यूनियन की बैठक में सतगामा खाप प्रधान जगबीर महला सहित अन्य मौजिज व्यक्ति उपस्थित थे। किसान नेता सुनील पहलवान ने कहा कि बारिश के चलते खेतों में पानी खडा हो गया है कई जगहों पर तो दो से तीन फूट तक जलभराव है। जो फसलें खेतों में किसानों ने लगाई थी वो नष्ट हो गई। ऐसे में सरकार को तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाकर 50 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवला देना चाहिए। वरना किसान सड़कों पर आकर लंबा आंदोलन करेंगे। इस दौरान नीमली पूर्व सरपंच त्रिलोक, सुबेदार रणबीर साहब, कन्हेटी पूर्व सरपंच जगदेव, रामरूप पंडित सरूपगढ, सुधीर सरूपगढ, ओमप्रकाश सांतौर, मांगेराम, कालिया, प्रदीप, बल्ला, कृष्ण आदि थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×