मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरवाला अनाज मंडी में फसल का नहीं हो रहा उठान, किसान व आढ़ती परेशान

07:24 AM Apr 24, 2025 IST
बरवाला मंडी का दौरा करते जजपा नेता ओपी सिहाग। -निस

पंचकूला, 23 अप्रैल (हप्र)
जिला पंचकूला के जजपा नेताओं एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग के नेतृत्व में जिले की सबसे अहम अनाज मंडी बरवाला का बुधवार को दौरा किया। ओपी सिहाग तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अनाज मंडी में गेहूं की खरीदारी एवं लिफ्टिंग बारे की गई व्यवस्थाओ बारे संबंधित अधिकारियों एवं मंडी में अपनी फ़सल बेचने आए किसानों से बातचीत की। सिहाग ने कहा कि बरवाला के आसपास के क्षेत्र के किसानों की लगभग 90 प्रतिशत गेहूं की फ़सल अनाज मंडी में आ चुकी है, परंतु लिफ्टिंग और सरकारी एजेंसी वेयर हाउस कार्पोरेशन द्वारा केवल 10 प्रतिशत फ़सल का ही उठान किया गया है जो कि इस विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है।
सिहाग ने कहा कि अनाज मंडी में हज़ारों क्विंटल गेहूं बिना लिफ्टिंग के खुले आसमान के नीचे पड़ा है। जिस तरह सरकार के स्तर पर खरीदारी हो रही है और फ़सल का उठान हो रहा है उससे लगता है कि पूरे मई के महीने तक गेहूं का उठान होना मुश्किल है। जब तक सबंधित विभाग गेहूं का उठान नहीं करता तब तक किसानों के खातों में फ़सल की पेमेंट नहीं आ सकती।
जजपा नेता ने कहा कि मौजूदा हरियाणा सरकार को किसानो के हितों की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा किसान, आढ़ती तथा मजदूर परेशान है। जजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों से आग्रह किया कि हज़ारों क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग जल्द से जल्द सुनिश्चित कर किसानों की फ़सल के दाम उनके खातों में डलवाये जाएं।
इस मौके पर जजपा के नगर निगम पंचकूला में पार्षद राजेश निषाद, वरिष्ठ नेता केसी भारद्वाज, सुरिन्दर चड्ढा, ईश्वर सिंहमार, युवा नेता दीपक चौधरी, सतबीर धनखड़, ताराचंद कादियान, सोहन लाल गुजर, अवतार गुजर, मनीष गुजर, सतनाम चौधरी आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement