मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचायत भवन के वेंडर्स की रोजी-रोटी पर टला संकट

09:02 AM Sep 17, 2023 IST
गुरुग्राम में शनिवार को भाजपा विधायक सुधीर सिंगला अपने कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 16 सितंबर (हप्र)
पंचायत भवन में वेंडर्स की दुकानों में तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर विधायक सुधीर सिंगला ने मंत्री से बातचीत करके रुकवा दी। गौरतलब है कि पंचायत भवन में बड़ी संख्या में वेंडर, टाइपिस्ट बैठे हैं। यहां बनी दुकानों में पिछले कुछ दिनों से प्रशासन तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रहा था। इससे वेंडर्स का काम प्रभावित हो रहा था और उन्हें अपनी रोजी-रोटी की चिंता सता रही थी। वेंडर्स ने अपनी समस्या विधायक सुधीर सिंगला को बताई और उन्होंने मंत्री को पूरी स्थिति से अवगत कराया। विधायक और मंत्री के आदेशों पर तुरंत तोड़फोड़ को रोक दिया गया। इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोजी-रोटी और रोजगार देने वाली सरकार है। पंचायत भवन की दुकानों चलाकर अपनी रोजी-रोटी कमाने वालों का स्थान नहीं छीना जाएगा। नगर निगम भी वेंडर के लाइसेंस देकर युवाओं को अपना काम शुरू करने में मदद करता है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हरियाणा विकासशील प्रदेश है। यहां हर जिले में युवाओं को उनके घर के निकट ही रोजगार दिलाने के लिए सरकार ने काम किए हैं। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, भगत सिंह, प्रवीन यादव, सुशील कुमार, सतबीर, आजाद सिंह, राम सिंह, यशपाल, महेंद्र सिंह, राम निवास, चंद्रपाल यादव, संदीप, हवा सिंह सोनी, ब्रिजेश, ब्रह्म, बिरजू, रविंद्र, नीलम, चिराग, राजा, महेश कुमार, राजबीर सिंह, केएम भारद्वाज, विजय अग्रवाल, सुनील कुमार, अनिल कुमार, महेंद्र वर्मा और रविंद्र नागर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement