मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में अपराधियों का बोलबाला, सरकार नहीं कर पा रही कंट्रोल : हुड्डा

10:21 AM Jun 22, 2025 IST
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

चंडीगढ़, 21 जून (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भाजपा सरकार ने कानून व्यवस्था को सात तालों के भीतर बंद करके चाबी बदमाशों के हाथों में पकड़ा दी है। प्रदेश में अपराध इस कद्र बेकाबू है कि फायरिंग और हत्याएं अब लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गई हैं। जींद के खरकरामजी गांव में हुई कारोबारी की हत्या ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा में भाजपा ‘राज’ नहीं बल्कि गुंडा ‘राज’ चल रहा है।
पूर्व सीएम ने कहा कि इन दोनों भाजपा सरकार सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट करके वही बातें बोल रही है, जो हमने कांग्रेस कार्यकाल के दौरान कही थी। कांग्रेस सरकार के दौरान बदमाशों को स्पष्ट चेतावनी दे दी गई थी कि या तो बदमाशी छोड़ दो या फिर हरियाणा छोड़ दो। हमने सिर्फ ये बात कही ही नहीं थी, बल्कि इसे लागू भी करके दिखाया था। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश से गैंगस्टर, माफिया और बदमाशों का पूरी तरह सफाया कर दिया था।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कार्टून बनाकर कोरी डायलॉगबाजी कर रही है। अगर उसे नकल ही करनी है तो कांग्रेस की नीति की नकल करनी चाहिए और प्रदेश से कांग्रेस सरकार की तरह अपराध का सफाया करना चाहिए। लेकिन कानून व्यवस्था व लोगों की सुरक्षा कभी भी भाजपा की प्राथमिकता रही ही नहीं। जिस भाजपा को जनता ने सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है, वह अहंकार में मदमस्त होकर इवेंटबाजी में लगी हुई है।
सरकार खुद प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर अपराध को संरक्षण दे रही है। इसलिए कभी रोहतक से खबर आती है कि बदमाशों ने शराब के ठेके पर फायरिंग करके, इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला।
कभी हांसी से खबर आती है कि व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगी गई। कभी टोल प्लाजा और खाद की दुकान पर फायरिंग की खबरें आती हैं तो कभी कुरुक्षेत्र में शराब ठेकेदार की गोलियां मारकर हत्या करने की। पिजौर से लेकर पलवल तक, महेंद्रगढ़ से लेकर यमुनानगर तक पूरे प्रदेश के अखबार रोज ऐसी खबरों से भरे मिलते हैं।

Advertisement

Advertisement