Crime News : हुडा ग्राउंड पिहोवा में चली गोली, युवक की मौत
सुभाष पौलस्त्य/निस, पिहोवा, 2 दिसंबर
Crime News : हुड्डा ग्राउंड में देर शाम एक युवक को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राहुल नामक युवक हुड्डा ग्राउंड में था। इसी दौरान एक अन्य युवक ने आकर उसे गोली मार दी और फरार हो गया। गोली युवक की छाती में लगी। हादसे की सूचना किसी ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल युवक को उठाकर अस्पताल ले गई। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया।
इस बारे जानकारी देते हुए शहरी थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की हुडा ग्राउंड में एक युवक का खून बह रहा है व उसे चोट लगी है। वह उसे लेकर अस्पताल गए। जहां पर उसकी की मृत्यु हो गई। हादसे की पूरी जानकारी हासिल की जा रही है। वहीं मृतक युवक राहुल के पिता इंद्र ने बताया कि राहुल अपने दोस्त सेठी के साथ सुबह से ही घूम रहा था। उन्हें अभी सूचना मिली थी कि उसके बेटे के सिर से खून बह रहा है।
वह तुरंत अपनी दुकान से उसका हाल जानने के लिए आए। जब वह यहां पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वह मर चुका है। इंद्र ने बताया कि उनका किसी पर कोई शक नहीं है। पुलिस जांच के बाद ही पूरी जानकारी हासिल हो सकेगी। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि हादसा कैसे हुआ।