मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Crime News : सट्टेबाजी ऐप पर हुए नुकसान की भरपाई के लिए चुना क्राइम का रास्ता, व्यापारी का किया अपहरण; 3 गिरफ्तार

01:14 PM Feb 28, 2025 IST

इंदौर, 28 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Crime News : मध्यप्रदेश के इंदौर में ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप पर हारी रकम की भरपाई के लिए एक व्यापारी के अपहरण का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया और इस शख्स को मुक्त कराया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने संवाददाताओं को बताया कि फिरौती के लिए व्यापारी पवन जैन को 25 फरवरी को अगवा किए जाने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गजराज अहिरवार (32), बाबूलाल अहिरवार (47) और दीवान अहिरवार (30) के रूप में हुई है।

Advertisement

मीना ने बताया कि आरोपियों के मुताबिक जैन ने उन्हें लालच दिया था कि एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के जरिये वह उनकी रकम दोगुनी करा देंगे और उनके झांसे में आकर वे कुल 2.25 लाख रुपए सट्टेबाजी में हार गए थे। मीना ने बताया, "आरोपियों ने जब जैन से यह रकम वापस मांगी तो उन्होंने यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिए कि अभी उनके पास धन का कोई इंतजाम नहीं है।''

डीसीपी के अनुसार, हारी रकम की भरपाई के लिए आरोपियों ने जैन को अगवा कर लिया था और उनकी पत्नी को फोन करके उनकी सकुशल रिहाई के बदले तीन लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने जैन की पत्नी को फोन पर धमकी दी थी कि फिरौती की रकम अदा नहीं किए जाने पर उनके पति की हत्या कर दी जाएगी। डीसीपी ने बताया कि तकनीकी सुरागों के आधार पर पुलिस, आरोपियों तक पहुंची और जैन को उनके चंगुल से मुक्त कराया।

Advertisement
Tags :
Betting AppBetting App LossBusinessman KidnappingCrime NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMadhya Pradeshदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार