Crime News परिवार के आत्महत्या करने के मामले में एक आरोपी जेल भेजा, दूसरा फरार
मंडी अटेली, 27 दिसंबर (निस)
Crime News छह दिन पहले तुर्कियावास मोड़ के पास थार गाड़ी में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने वाले नारनौल के एक ही परिवार के चार सदस्यों के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार एक आरोपी को दो दिन के रिमांड के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
हालांकि, इस मामले में नामजद दूसरा आरोपी, जो नारनौल थाने के मुंशी का बेटा है, अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। रविवार रात नारनौल के गुरुनानकपुरा मोहल्ले के आशीष, उनकी पत्नी रूपेंद्र कौर, बेटा गगनदीप और अमनदीप ने थार गाड़ी में जहरीला पदार्थ खा लिया था। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें अटेली अस्पताल ले जाया गया। पत्नी और एक बेटे की मौके पर मौत हो गई। सोमवार को परिवार के मुखिया और मंगलवार को उनके छोटे बेटे ने दम तोड़ दिया।
Crime News गाड़ी से बरामद सुसाइड नोट में दो लोगों का जिक्र था, जिन्होंने पैसों को लेकर परिवार को परेशान किया। पुलिस ने सोमवीर पुत्र सत्यवीर (गुजरा की ढाणी निवासी) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सोमवीर ने बताया कि नारनौल के आशीष ने तीन महीने पहले 60 हजार और बाद में कुल 5 लाख रुपए उधार लिए थे। यह रकम चक्रवृद्धि ब्याज के कारण बढ़ रही थी। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरे नामजद आरोपी की तलाश जारी है।