मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ पुलिस की गिरफ्त में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई

04:10 AM Mar 08, 2025 IST

मनीमाजरा, 7 मार्च (हप्र)
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग इन दिनों चंडीगढ़ पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस ने चेक बाउंस के एक केस में उन्हें गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की, जबकि पुलिस ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि जांच के लिए उनकी पुलिस रिमांड जरूरी है। कोर्ट ने मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया और अब अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी।

Advertisement

बताया गया कि चेक बाउंस का यह मामला वर्ष 2023 में मनीमाजरा थाने में दर्ज किया गया था। आरोप के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित श्री नैना प्लास्टिक कंपनी के अधिवक्ता ने बताया कि दिल्ली की जाल्टा कंपनी ने उनकी कंपनी को वर्ष 2017 में कुछ मैटीरियल सप्लाई करने का ऑर्डर दिया था। जाल्टा कंपनी ने इसके एवज में जून 2018 को उनकी कंपनी को एक-एक करोड़ के 7 चेक दिए, लेकिन ये चेक बैंक में लगाने पर बाउंस कर गए।

श्री नैना प्लास्टिक कंपनी ने जाल्टा फूड एंड बेवरेजेस और उनके तीन डायरेक्टर्स विनोद सहवाग, विष्णु मित्तल और सुधीर मल्होत्रा के खिलाफ केस दायर किया था। पिछले साल लोअर कोर्ट ने विनोद सहवाग समेत तीनों डायरेक्टर्स को बतौर आरोपी पेश होने के लिए समन किए थे, लेकिन अब उन्होंने कोर्ट के समनिंग ऑर्डर के खिलाफ सेशंस कोर्ट में रिवीजन पिटीशन फाइल कर दी थी। विनोद सहवाग ने आरोपी बनाए जाने को गलत बताया है।

Advertisement

Advertisement