For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cricket News : श्रेयस अय्यर को भारतीय सफेद बॉल टीम में जगह ना मिलने पर बोलें पोटिंग, कहा - 'मैं थोड़ा हैरान हूं...'

04:19 PM Feb 07, 2025 IST
cricket news   श्रेयस अय्यर को भारतीय सफेद बॉल टीम में जगह ना मिलने पर बोलें पोटिंग  कहा    मैं थोड़ा हैरान हूं
Advertisement

कटक, 7 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Cricket News : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को यह बात हैरानी भरी लगती है कि श्रेयस अय्यर को भारत की सफेद गेंद की टीम में स्थाई स्थान नहीं दिया गया है जबकि वह अपनी शानदार फॉर्म और उपमहाद्वीप की धीमी पिचों पर स्पिनरों पर हावी होने की काबिलियत रखते हैं।

अय्यर 2023 में 50 ओवर के विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने 530 रन बनाए और वैश्विक आयोजन में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने बृहस्पतिवार को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 36 गेंद में 59 रन बनाकर इस प्रारूप में अपनी काबिलियत का सबूत दिया।

Advertisement

घरेलू क्रिकेट में भी 30 वर्षीय अय्यर इस सत्र में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए दो शतक जड़े। पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू' में कहा, ‘‘मैं थोड़ा हैरान हूं कि वह पिछले कुछ साल से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने भारत में (2023) शानदार विश्व कप खेला जिसमें उन्होंने मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया था। मुझे तब लगा था कि उन्होंने वह स्थान लगभग पक्का कर लिया है।''

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि फिर उन्हें कुछ चोट लग गई। पीठ की चोट से वह टीम से बाहर हो गए। लेकिन इस साल उनका घरेलू सत्र शानदार रहा है। '' पोंटिंग को लगता है कि अय्यर 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि वह धीमे विकेट पर स्पिन गेंदबाजी को कितना अच्छी तरह से खेलता है।'' पंजाब किंग्स के कोच पोंटिंग ने आगामी आईपीएल सत्र के लिए अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement