Cricket News : फॉर्म में वापसी के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बहाया पसीना, मुंबई रणजी टीम के साथ किया की प्रैक्टिस
मुंबई, 14 जनवरी (भाषा)
Cricket News : खराब दौर से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण से पहले मंगलवार को मुंबई टीम के साथ अभ्यास किया लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह आगामी मैच में खेलेंगे या नहीं।
सैतीस वर्ष के रोहित आस्ट्रेलिया दौरे पर बेहद खराब फॉर्म में थे। उन्होंने आस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में सिर्फ 31 रन बनाये और सिडनी में पांचवें तथा आखिरी टेस्ट के कारण खुद बाहर रहने का फैसला किया। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम पर सुबह कुछ घंटे चले अभ्यास सत्र में भाग लिया। उन्होंने मुंबई के दिग्गज और भारत के अपने साथी खिलाड़ी रहे अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी की।
मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा, "टूर्नामेंटों के बीच अंतर होने पर प्रक्रिया यही होती है कि टीम प्रबंधन खिलाड़ियों से उनकी उपलब्धता के बारे में पूछता है।'' उन्होंने कहा, "रोहित से 23 जनवरी को जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिये टीम के चयन के समय पूछा जाएगा।''
रोहित ने सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंप दी थी जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगने लगी। हालांकि श्रृंखला के मेजबान प्रसारक को दिये इंटरव्यू में रोहित ने कहा कि वह कहीं जा नहीं रहे हैं। उन्होंने टीम के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए रविवार को एक बैठक में भाग लिया था जिसमें मुख्य कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के नये सचिव देवजीत सैकिया भी मौजूद थे।
मुंबई को 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के पहले मैच में जम्मू कश्मीर से खेलना है। रोहित ने आखिरी बार मुंबई के लिए 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था।