Cricket Australia Board : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड में शामिल होंगे आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून
मेलबर्न, 27 फरवरी (भाषा)
Cricket Australia Board : पूर्व बल्लेबाज डेविड बून पाकिस्तान और दुबई में चल रही चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद आईसीसी मैच रेफरी के अपने मौजूदा पद को छोड़ देंगे और 28 मार्च से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के बोर्ड में शामिल होंगे।
बून (64 वर्ष) क्रिकेट तस्मानिया बोर्ड के अध्यक्ष हैं और सीए में निवर्तमान अध्यक्ष पॉल ग्रीन की जगह लेंगे। ‘क्रिकेट.कॉम.एयू'ने सीए के अध्यक्ष माइक बेयर्ड के हवाले से कहा, ‘‘मुझे बेहद खुशी है कि डेविड एक खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशासक के रूप में अपने विशाल अनुभव को लेकर सीए बोर्ड में आएंगे।''
उन्होंने कहा, ‘‘डेविड ने आईसीसी मैच रेफरी के रूप में अपनी भूमिका में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी हासिल करना जारी रखा है और यह हमारे लिए बहुत उपयोगी होगा क्योंकि हम खेल के तेजी से बदलते परिदृश्य का सामना कर रहे हैं।''
बून 2011 से आईसीसी मैच रेफरी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 107 टेस्ट और 181 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 13,386 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। वह भारत में 1987 में विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे। बून 1999 में संन्यास लेने के बाद 2000-2011 के बीच चयनकर्ता भी रहे।