रजबाहे में उतर गयी क्रेटा कार, बाल-बाल बची चार जानें
छछरौली, 8 दिसंबर (निस)
जगाधरी पांवटा साहिब एनएच पर बदहाल सड़क के गहरे गड्ढे में गिरने से अनियंत्रित होकर एक क्रेटा कार सड़क किनारे रजबाहे में उतर गई। गनीमत यह रही कि कार में सवार सभी चारों व्यक्ति सुरक्षित बच गए।
क्रेटा कार में सवार चार लोग बिलासपुर से पांवटा साहिब रिश्तेदारी में जा रहे थे कि बोम्बे पुर के समीप अचानक कार बेकाबू होकर रजबाहे में उतर गयी पर अंदर बैठी दो महिलाओं और दो पुरुषों की जान बाल-बाल बच गयी। प्रत्यक्षदर्शी राशिद, सलीम आदि ने बताया कि सुबह के समय प्रताप नगर की ओर से काले रंग की क्रेटा कार पांवटा साहिब की ओर जा रही थी। बोम्बे पुर के समीप सड़क में बने गहरे गड्डों के कारण तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई। कार चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क के साथ बह रहे राजबाहे में उतर गई। सौभाग्य से कार रजबाहे में गिरने से बच गई। पलटने से पूर्व कार ढलान पर जाकर अचानक बंद हो गई जिससे कार में सवार सभी चारों व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकल आए। मशीन की मदद से कार को खींचकर निकाला गया। राशिद, हाजी मेहरबान, इकबाल खान आदि ने बताया कि पांवटा रोड खस्ताहाल हो चुकी है। बदहाल रोड से गुजरना मुश्किल बना हुआ है। राशिद ने बताया कि क्षतिग्रस्त रोड के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। राशिद ने बताया कि शनिवार को भी टूटी सड़क के गड्ढे के कारण दो बाइक सवार टकरा गए जिससे पांवटा साहिब निवासी सुरेंद्र राणा बुरी तरह घायल हो गये।