मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘45 गांव में 5.27 करोड़ से श्मशान घाटों का होगा नवीकरण’

08:16 AM Jun 30, 2024 IST
रामनिवास सुरजाखेड़ा विधायक
Advertisement

नरवाना, 29 जून (निस)
नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने बताया कि गांव के श्मशान घाटों व कब्रिस्तानों में असुविधा होने के कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर उन्होंने प्रयास किए और नरवाना हलके के 45 गांव में 5 करोड़ 27 लाख 83 हजार रुपये की लागत से श्मशान घाटों में कब्रिस्तान के नवीनीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है।
इसमें गांव अमरगढ़ के 10 लाख 98 हजार रुपये, गांव अंबरसर के 7 लाख 60 हजार रुपये, गांव बद्दोवाला के 22 लाख 25 हजार रुपये, गांव बेलरखां के 10 लाख 10 हजार रुपये, गांव भाना ब्राहमणन के 9 लाख 23 हजार रुपये, गांव बिखेवाला के 5 लाख 89 हजार रुपये, गांव दबलैन के 21 लाख 27 हजार रुपये, गांव दनौदा कलां के 54 लाख 39 हजार रुपये, गांव दनौदा खुर्द के 14 लाख 34 हजार रुपये, गांव ढाबी टेक सिंह के 5 लाख 83 हजार रुपये, गांव ढाकल के 6 लाख 34 हजार रुपये, गांव धमतान साहिब के 18 लाख 74 हजार रुपये, गांव धरौदी के 34 लाख 62 हजार रुपये, गांव डिंडोली के 4 लाख 10 हजार रुपये, गांव फरैणकलां के 13 लाख 81 हजार रुपये, गांव फुलियां कला के 6 लाख 3 हज़ार रुपये,गांव फुलियां खुर्द के 5 लाख 88 हजार रुपये, गांव गढ़ी के 5 लाख 67 हजार रुपये, गांव गुरथली 4 लाख 96 हज़ार रुपये, गांव गुरूसर 5 लाख 89 हजार रुपये, गांव हथो 19 लाख 36 हज़ार रुपये,गांव हमीरगढ़ 3 लाख 80 हजार रूपए, गांव हंसडैहर 1 लाख 59 हज़ार रुपये, गांव ईस्माइलपुर 12 लाख 97 हजार रुपये, गांव जाजनवाला 17 लाख 31 हजार रुपये, गांव जुलेहड़ा 16 लाख 94 हजार रुपये, गांव कलौदा कलां 14 लाख 39 हजार रुपये, गांव कलौदा खुर्द 21 लाख 91 हज़ार रुपये, गांव कालवन 09 लाख 5 हजार रुपये, गांव खानपुर 5 लाख 60 हजार रुपये, गांव कर्मगढ़ 11 लाख 68 हजार रुपये, गांव खरल 13 लाख 61 हजार रुपये, गांव कोयल 9 लाख 39 हजार रुपये, गांव लोन 3 लाख 18 हजार रुपये, गांव मोहालखेड़ा 2 लाख 11 हज़ार रुपये, गांव नारायणगढ़ 3 लाख 18 हजार रुपये, गांव नेपेवाला 1 लाख 59 हज़ार रुपये, गांव पीपलथा 20 लाख 82 हजार रुपये, गांव रेवर 5 लाख 31 हजार रुपये, गांव सच्चाखेड़ा 10 लाख 7 हजार रुपये, गांव सैंथली 7 लाख 99 हजार रुपये, गांव सिंगवाल 2 लाख 11 हज़ार रुपये, गांव सुरजाखेड़ा 26 लाख 20 हज़ार रुपये व गांव उझाना के 16 लाख 49 हज़ार रुपये से इन सभी गांव के श्मशान घाटों व कब्रिस्तानों का नवीनीकरण किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement