मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर जीत का श्रेय प्रधानमंत्री को : जयराम ठाकुर

08:10 AM Jun 05, 2024 IST

मंडी, 4 जून (निस)
हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर जीत का परचम फहराने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। अठाहरवीं लोकसभा के चुनाव परिणाम के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत की जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश ने 2014 के बाद लगातार चारों सीटों पर जीत का इतिहास एक बार फिर दोहराया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर विश्वास करते हुए उनकी नीतियों पर मोहर लगाई है। वहीं, लगातार भाजपा पर विश्वास जताने के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार। उन्होंने कहा कि जहां तक मंडी संसदीय सीट का सवाल है। इस सीट की चर्चा देशभर में रही। हर कहीं हर कोई मंडी संसदीय सीट का जिक्र कर रहा था। मगर हमें भरोसा था कि मंडी में भाजपा का परचम फहराया जाएगा। मंडी की प्रबुद्ध जनता ने भाजपा को समर्थन दिया और यहां से कंगना रणौत को विजयी बनाया। यह मंडी के स्वाभिमान की लड़ाई भी थी, क्योंकि कांग्रेस ने मंडी की बेटी को गालियां दीं। जयराम ने कहा कि मंडी की सभी नौ सीटों पर भाजपा को बढ़त मिली है जबकि कुल्लू की चार में से तीन और यहां तक कि भरमौर विधानसभा सीट पर भी पांच हजार से ज्यादा की लीड भाजपा प्रत्याशी को मिली है। मंडी संसदीय सीट से भाजपा के विधायकों ने भी पार्टी की प्रत्याशी की जीत में अमह भूमिका निभाई है, इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी अपना अहम योगदान दिया है, सभी का आभार। इसके पश्चात ऐतिहासिक सेरी मंच पर भाजपा ने जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर कंगना रणौत के अलावा विधायक अनिल शर्मा, राकेश जंबाल, विनोद कुमार, इंद्र सिंह गांधी, दीप कुमार, पूर्ण चंद ठाकुर, दलीप ठाकुर, जिलाध्यक्ष मंडी निहाल चंद और जिलाध्यक्ष सुंदरनगर पूर्व विधायक हीरालाल भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement