मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्रेया को सफलता का श्रेय

08:44 AM Oct 14, 2023 IST

असीम चक्रवर्ती

Advertisement

साल 2008 की फिल्म ‘एक : द पॉवर ऑफ वन’ में पहली बार नाना पाटेकर और अभिनेत्री श्रेया शरण ने साथ काम किया था। उसके बाद पिछले साल की फिल्म ‘तड़का’ में बाकायदा दोनों की जोड़ी बनाई गई। अब हिट फिल्म ‘गदर-2’ के निर्देशक अनिल शर्मा की अगली फिल्म ‘जर्नी’ में अभिनेत्री श्रेया शरण फिर नाना पाटेकर के साथ एक अहम भूमिका करेंगी।

टाइम पास से मेच्योर रोल तक

जहां तक श्रेया का सवाल है, साउथ की फिल्मों के टाइम पास रोल से लेकर मेच्योर रोल तक हर मौके पर उन्होंने अपनी भाव अभिव्यक्ति से सिने प्रेमियों को प्रभावित किया। वह भी साउथ के कुछ दूसरे एक्टर्स की तरह बॉलीवड फिल्मों के प्रति एक खास अनुराग रखती हैं। वैसे पहले श्रेया गाहे-बगाहे ही हिंदी फिल्मों में दिखाई पड़ती थी,मगर तड़का,दृश्यम-2 आदि के बाद बॉलीवुड निर्माताओं ने बाकायदा उनके बारे में सोचना शुरू कर दिया है। ऐसे में जब से उनकी साउथ की तमिल-तेलुगु फिल्में डब होकर आने लगी हैं,उनकी सर्वभारतीय लोकप्रियता बढ़ी है। कुछ माह पहले वह तमिल,तेलुगु और हिंदी में बनी ‘म्यूजिक स्कूल’ में दिखाई पड़ी थीं।

Advertisement

सीधा-सादा लुक

निस्संदेह वह एक अच्छी एक्ट्रेस हैं। खास तौर से उनका सीधा-सादा लुक और भाव प्रदर्शन दर्शकों को आकर्षित करता है। वह कहती हैं,‘चुनींदा हिंदी फिल्में करने की एक बड़ी वजह मेरा टाइट टाइम स्लॉट भी है। जिस वजह से बॉलीवुड के लिए बहुत ज्यादा वक्त निकाल नहीं पाती हूं।’बावजूद इसके वह अच्छे मौके को कम ही मिस करती हैं। अब जैसे कि पिछले साल की एसएस राजामौली की कई भाषाओं में बननेवाली ‘आरआरआर’ में भी उन्हें काफी नोटिस किया गया था। जबकि यह एक कैमियो किरदार था।

फिटनेस हो तो ऐसी

वह जन्म से ही छरहरी हैं ,उन्हें देखकर अक्सर साइज ज़ीरो का भ्रम होता है। इसलिए उनका फिटनेस फंडा किसी को भी चौंका सकता है। जिम जाने के सवाल पर उनका जवाब होता है,‘वहां जाना मुझे बिल्कुल पसद नहीं है। असल में ढेर सारे लोगों के बीच में एक्सरसाइज करने का मजा नहीं आता।’उनके मुताबिक जिम में सिर्फ एक्सरसाइज की बातें ही नहीं होती हैं, दूसरों की फीगर के बारे में भी चर्चा होती है। दरअसल उनकी फिटनेस का असली राज़ है उनका बेहद अनुशासित जीवन। कई बार देर रात पार्टी से लौटने के बाद भी वह अपना वर्क आउट परफेक्ट रखती हैं।

Advertisement