मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विद्यार्थियों की कला प्रदर्शनी में दिखी रचनात्मक प्रतिभा : महिपाल ढांडा

07:49 AM May 27, 2025 IST
कला प्रदर्शनी का अवलोकन करते शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा। -वाप्र

पानीपत, 26 मई (वाप्र)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा कला प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने किया। मंत्री ने विद्यार्थियों की कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में शिक्षा के साथ कौशल विकास भी उतना ही जरूरी है। शिक्षक इस दिशा में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। प्रदर्शनी में अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य सुरेंद्र सिंह सहित अनेक अध्यापक व गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement