एकता, प्रेम व भाईचारा से अच्छे समाज का निर्माण : खरींडवा
बाबैन, 10 अप्रैल (निस)
श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा है कि एकता, प्रेम और भाईचारा से अच्छे समाज का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि आज समाज से एकता, प्रेम और भाईचारे का पतन होता जा रहा है और लोगों में एक-दूसरे के प्रति कटुता पैदा हो रही है। यही कारण है कि समाज में विघटन हो रहा है।
उन्होंने कहा है कि लोगों में एकता, प्रेम और भाईचारा का माहौल कायम कर अच्छे समाज बनाने में कार्यकर्ता समाजहित में ईमानदारी से अपनी अहम भूमिका निभाएं, ताकि संगठन मजबूत बने। उन्होंने कहा है कि समाज चाहे कोई भी हो हर समाज की एकता ही सबसे बड़ी कामयाबी होती है, जिस समाज में एकता नहीं है वह समाज विकास के मामले पिछड़ जाता है। श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा बाबैन के गांव नारायणगढ़ में स्थित अपने किले में एक कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत बोल रहे थे।
साहब सिंह खरींडवा ने कहा है कि दान श्रद्धा और इच्छा से करना चाहिए, जबरदस्ती या बाध्यता से किया गया दान फलदायक नहीं होता। उन्होंने कहा है कि अगर बच्चों को उच्च एवं संस्कारित शिक्षा दी जाए तो बच्चा आगे चल कर अपने परिवार के साथ साथ देश एवं राष्ट्र हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा।
समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा है कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है। यह जीवन को समझने, समस्याओं को हल करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने की कला है।