CRAWFED हितेश पुरी फिर बने क्रॉफेड के कप्तान, 90 RWA की तालियों ने दिया जनसमर्थन
विवेक शर्मा/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 8 जून
चंडीगढ़ की सबसे बड़ी रेजिडेंट्स फेडरेशन CRAWFED ने आज फिर से भरोसे की कमान अनुभव और जनसेवा को सौंप दी। सेक्टर 35 स्थित कम्युनिटी सेंटर में आयोजित वार्षिक आम सभा (AGM) में हितेश पुरी को सर्वसम्मति से दोबारा चेयरमैन चुना गया। इस चुनाव में कोई मुकाबला नहीं था, सिर्फ समर्थन था — और वो भी पूरे शहर से।
करीब 90 रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने इस महासभा में हिस्सा लिया और बीते तीन वर्षों में पुरी के नेतृत्व में हुए कार्यों की खुले मंच से प्रशंसा की।
फेडरेशन का रिपोर्ट कार्ड पेश, नागरिक मुद्दे रहे केंद्र में
बैठक की शुरुआत महासचिव अनीश गर्ग के स्वागत संबोधन से हुई, जिसके बाद रजत मल्होत्रा ने CRAWFED के 2022–2025 कार्यकाल की रिपोर्ट रखते हुए बताया कि कैसे फेडरेशन ने नागरिक अधिकारों की लड़ाई को प्रशासनिक गलियारों तक पहुंचाया।
वित्त सचिव सरबजीत सिंह लेहरी ने ऑडिटेड वित्तीय रिपोर्ट पेश की, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
संविधान ने दी राह, आमसभा ने दिखाई सहमति
चुनाव आयुक्त राजेश राय, विंग कमांडर एन.एस. मल्ही और के.एल. सचदेवा ने बताया कि संविधान के अनुसार, यदि आमसभा चाहे तो कार्यकारिणी को दूसरा कार्यकाल दिया जा सकता है। जैसे ही उन्होंने सुझाव रखा, पूरा हाल तालियों से गूंज उठा — संदेश साफ था: हितेश पुरी को एक और मौका मिलना चाहिए।
पुरी को अपनी नई टीम चुनने का अधिकार भी आमसभा ने दिया, जिसके तहत उन्होंने तुरंत तीन प्रमुख पदों की घोषणा की:
रजत मल्होत्रा – महासचिव
अनीश गर्ग – महासचिव
उमेश घई – वरिष्ठ उपाध्यक्ष
शेष टीम की घोषणा वे आने वाली कार्यकारिणी बैठक में करेंगे।
अब सिर्फ बैठेंगे नहीं, लड़ेंगे भी : हितेश पुरी
अपने भाषण में पुरी ने उन मुद्दों को साफ-साफ उठाया जो चंडीगढ़वासियों की नींद उड़ा रहे हैं:
- गुमनाम शिकायतों पर CHB की कार्रवाई
- हेरिटेज के नाम पर प्रॉपर्टी बिक्री पर पाबंदियां
- मनीमाजरा व मल्टीस्टोरी फ्लैट्स में गंदा और कम दबाव वाला पानी
- रिहायशी क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती हालत
- डंपिंग ग्राउंड से आती बदबू
आवारा कुत्तों की नसबंदी की सुस्त रफ्तार
उन्होंने ऐलान किया कि इन समस्याओं पर जल्द ही यूटी प्रशासक, मुख्य सचिव, मेयर, उपायुक्त और नगर निगम आयुक्त को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि समाधान नहीं मिला, तो फेडरेशन कड़ा रुख अपनाएगी।
जनसेवा का संकल्प, राजनीति से दूरी
हितेश पुरी ने दो टूक कहा, “हम न किसी दल के हैं, न किसी विचारधारा के। हम सिर्फ शहर के लोगों के प्रतिनिधि हैं। जब तक जनता साथ है, तब तक हमारी आवाज कमजोर नहीं होगी।”
प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति ने बढ़ाया सम्मान
बैठक में कई वरिष्ठ और प्रभावशाली वक्ताओं ने अपने विचार रखे — जोगिंदर सिंह, राजिंदर गर्ग, मेजर डी.पी. सिंह, नेहा अरोड़ा, आई.पी. सिंह, धर्मपाल, अनिल मल्होत्रा, तरसेम शर्मा, सुमित्रा कोहली और अन्य प्रमुख चेहरे। परवीन कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री हिंदू तख्त, AGM में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। सभा के अंत में नव-निर्वाचित टीम ने निष्पक्ष सेवा और जनहित में ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली।