For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रंजिश में क्रेन चालक की हत्या, शव कमरे में मिला

07:35 AM Dec 09, 2024 IST
रंजिश में क्रेन चालक की हत्या  शव कमरे में मिला
Advertisement

सोनीपत, 8 दिसंबर (हप्र)
कुंडली में शराब पीने के बाद हुए झगड़े की रंजिश में साथी ने क्रेन चालक की लोहे का डंबल मारकर हत्या कर दी। चालक का शव कमरे से बरामद हुआ।
मामले की सूचना के बाद पहुंचे भांजे के बयान पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पंजाब के कपूरथला निवासी राजन यादव ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि उनके मामा उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के गांव लालपुर हरि निवासी दुर्गा प्रताप यादव (35) कुंडली में रहते थे। उनके मामा क्रेन चलाते थे।
उनके मामा के साथ कमरे में पंजाब के जिला होशियारपुर के मुरादपुर का कुलविंद्र व एक अन्य युवक अरविंद भी रहता था। उन्हें बताया गया है कि रात को उनमें मामा दुर्गा प्रताप यादव व उसके साथी अरविंद ने शराब पी थी। देर रात शराब पीने के बाद अरविद व उनके मामा दुर्गा प्रताप यादव में झगड़ा हो गया था। जिसमें उनके साथी कुलविंद्र ने बीच बचाव कर दिया था।
झगड़ा सुलझाने के बाद तीनों कमरे में सो गए थे। रविवार सुबह जब कुलविंद्र उठे तो कमरे में उनके मामा दुर्गा प्रताप यादव का शव पड़ा हुआ था। पास ही लोहे का डंबल पड़ा था जिस पर खून लगा था। मामा के चेहरे पर डंबल से वार किया गया था। कमरे से अरविंद गायब था। उन्होंने अरविंद पर ही हत्या का शक जताकर मुकदमा दर्ज कराया है।

Advertisement

मकान मालिक को बताया तो पुलिस बुलाई

मकान मालिक प्रवेश ने पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार व एएसआई कृष्ण ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट को बुलाकर सबूत जुटाए। शव के बारे में जानकारी जुटाकर परिजनों को बताया गया। सूचना के बाद भांजे राजन यादव ने शव की शिनाख्त कर मुकदमा दर्ज कराया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement