शिल्यों गांव के पास पहाड़ी में दरारें
मोरनी, 29 जून (निस)
मोरनी–पंचकूला रोड पर शिल्यों गांव के पास भारी बारिश में सड़क लंबे समय के लिए बंद हो सकती है। शिल्यों गांव से टिकरी को जाने वाले रास्ते के आसपास पहाड़ी में बड़ी+बड़ी दरारें आ गयी हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग को समय रहते अवगत करवाया था कि इस स्थान पर बड़ी बचाव दीवारें लगाकर पहाड़ को खिसकने से रोका जाए लेकिन विभाग ने इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। अब लोगों को सड़क बंद होने का खतरा सताने लगा है। बीते वर्ष भी भूड़ी गांव से पहले पूरा पहाड़ खिसक गया था और सड़क लगभग एक माह भर बंद रही थी। विभाग ने यहां भी केवल मलबा हटाकर जिम्मेदारी पूरी कर दी। यहां सड़क पुनः बंद न हो इसके लिए एक वर्ष के लंबे समय बाद भी कोई स्थाई और ठोस प्रबंध नहीं किए गए। हालांकि लोक निर्माण विभाग ने शिल्यों के धौलाघाट नामक इस स्थान पर एक छोटी सी दीवार लगाने का कार्य अवश्य किया था मगर इतने बड़ी पहाड़ी को रोकने के लिए ये दीवार पर्याप्त नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि पहाड़ी के खिसकने से हल्का मलबा और पत्थर भी नीचे गिरते देखे गए।