For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मंत्री डा. बनवारी लाल के गोद लिए गांव के घरों में आयी दरारें

10:22 AM Jul 20, 2023 IST
मंत्री डा  बनवारी लाल के गोद लिए गांव के घरों में आयी दरारें
बावल के गांव सुलखा में मकानों में दरारें आने के बाद बुधवार को छत के नीचे लकड़ी की बल्लियां लगाते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 19 जुलाई (हप्र)
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल द्वारा गोद लिए बावल क्षेत्र के गांव सुलखा में भारी वर्षा के कारण जमा हुए पानी से मकानों में दरारें पड़ गई हैं और जमीन धंसती जा रही है। खाली प्लाॅटों व खेतों में चारों ओर पानी भरा है। यदि और अधिक वर्षा हुई तो हालात बिगड़ सकते हैं।
गांव के खाली पड़े प्लाटों में कई फुट जमा पानी से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व आसपास के घरों की दीवारों में दरारें पड़ जाने से इनके गिरने का खतरा पैदा हो गया है। लोगों ने मकान को गिरने से बचाने के लिए छतों के नीचे लकड़ी की बल्लियां लगाई हैं। सरपंच पूनम व उनके पति पवन कुमार पीड़ित ग्रामीण रणबीर, धर्मबीर, सुभाष, बलवान, योगेश, प्रदीप, रामकरण, जसवंत, शेर सिंह, दयानंद, रामकुमार आदि से मिले। ग्रामीणों ने उन्हें घरों में पड़ी दरारों को दिखाया। उन्होंने कहा कि पानी के कारण पशुचारा तक बर्बाद हो गया है। राजकीय विद्यालय के शौचालयों में बड़ी-बड़ी दरारें आने के कारण छात्राएं इनमें जाने से डरती हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी आए और खानापूर्ति कर चले गए। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें इस मुसीबत से जल्द निकाला जाए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×