होडल में पाइपलाइन टूटने से मकानों में आई दरारें
होडल,1 दिसंबर (निस)
होडल के देशल मोहल्ले में पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन टूटने से कई मकानों में दरारें आ गयी हैं। देशल मोहल्ला होडल निवासी भारत भूषण, विनोद शर्मा, लक्ष्मण गर्ग, अनिल कुमार, राज कपूर बंसल, नवीन शर्मा, राकेश, सुनील बंसला ने बताया कि उनके मकानों में बड़ी दरारें आ गयी हैं। इससे उनके मकान गिरने की स्थिति में हैं। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके मोहल्ले में नई पानी की पाइपलाइन बिछाई गई है। इसके कारण पुरानी पाइपलाइन जगह-जगह से टूट गई है। इसमें से निकलने वाले पानी से उनके मकानों में दरारें आ गई हैं। जन स्वास्थ्य विभाग होडल को सूचित किया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
इस बारे जन स्वास्थ्य विभाग एसडीओ अजय कांगड़ा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद विभाग के कर्मचारियों ने देशल मोहल्ले में पुरानी पाइपलाइन की जांच की। कई कनेक्शन टूटे हुए मिले हैं। कुछ कनेक्शन को ठीक कर दिया गया है व बाकी को भी जल्दी ठीक करके इस समस्या का समाधान किया जाएगा।