मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स पर कसा शिकंजा, होगी सीलिंग की कार्रवाई

07:36 AM Oct 28, 2023 IST

पंचकूला, 27 अक्तूबर (हप्र)
शुक्रवार को निगम आयुक्त सचिन गुप्ता ने प्रॉपर्टी टैक्स, टाउन प्लानिंग और अकाउंट्स ब्रांच की बैठक ली। बैठक में उप निगम आयुक्त अपूर्व चौधरी भी मौजूद रहे। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी निगम क्षेत्र में अवैध रूप से विज्ञापन लगे हैं उन विज्ञापनों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। इसके साथ ही आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि अवैध रूप से नगर निगम क्षेत्र में एडवर्टाजमेंट करने वालों से जुर्माना राशि भी वसूली जाए। आयुक्त ने प्रॉपर्टी टैक्स के बकाया के बारे में अधिकारियों से पूछा। अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स को दो-दो बार नोटिस दिया जा चुका है । फिर भी उनके द्वारा बकाया जमा नहीं करवाया गया। अधिकारियों ने बताया कि ताऊ देवीलाल स्टेडियम का 4 करोड़ 22 लाख रुपए, पावर ग्रिड नग्गल का 2 करोड़ 89 लाख, आईटीबीपी का 4 करोड़ 63 लाख, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सॉयल वाटर कंजर्वेशन का 1 करोड़ 88 लाख, एचएसवीपी का 4 करोड़ 40 लाख, पुलिस कॉलोनी का 2 करोड़ 20 लाख रुपए, सेक्टर 32 होटल नॉर्थ पार्क का 1 करोड़ 56 लाख रुपए, फोर्ट रामगढ़ का 1 करोड़ 32 लाख रुपए, होटल गोल्डन ट्यूलिप का 1 करोड़ 29 लाख, हरिपुर दुकान नंबर 45-49 का 70 लाख, सेक्टर 10 वर्किंग वूमेन हॉस्टल का 56 लाख रुपए बकाया हैं। ये बड़े डिफॉल्टर्स हैं इन पर करोड़ों रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।

Advertisement

Advertisement