मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओवरलोडिंग पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये के काटे चालान

07:51 AM Mar 01, 2024 IST
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को मीडिया से बात करते डीसी मनदीप कौर।-हप्र

चरखी दादरी, 29 फरवरी (हप्र)
पहाड़ खनन के दौरान ओवरलोडिंग पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए कई जिलों की आरटीओ टीमों को फील्ड में उतारा है। टीमों द्वारा जहां इस वर्ष में करीब 12 करोड़ के चालान करते हुए जुर्माना लगाया गया है वहीं स्थानीय प्रशासन की टीमें भी ओवरलोडिंग पर लगातार शिकंजा कस रही हैं। आेवरलाेडिंग को लेकर सरकार व प्रशासन इस बार सख्ती में दिखाई दे रहा है। डीसी मनदीप कौर ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में ओवरलोडिंग को लेकर जानकारी दी। साथ ही कहा कि दादरी जिला में विकास कार्यों को तेज गति देने के लिए विभिन्न विभागों के साथ मंथन किया जा रहा है और उसी का नतीजा है कि बरसाती पानी निकासी, पेयजल और सीवरेज जैसे कार्य धरातल पर नजर आने लगे हैं। जिला स्तरीय लघु सचिवालय, बाढड़ा बीडीपीओ ब्लॉक व लघु सचिवालय भवन भी जल्द ही मिल जाएंगे। बताया कि शहर को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए किया जा रहा कार्य युद्घ स्तर पर जारी है। सीवर लाइन को बदलने या नई डालने का कार्य भी विभिन्न स्थानों पर शुरू किया जा रहा है। केवल एक लाइन को छोडकर बाकी सभी स्थानों पर सीवर लाइन का कार्य भी मई माह में पूरा कर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement