For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनीपत में भट्ठियों, ढाबों पर कसा शिकंजा, फरीदाबाद में वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी

07:50 AM Nov 20, 2024 IST
सोनीपत में भट्ठियों  ढाबों पर कसा शिकंजा  फरीदाबाद में वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी
Advertisement

सोनीपत, 19 नवंबर (हप्र)
ग्रेेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप)-4 को सख्ती से लागू करने के क्रम में नगर निगम ने सडक़ किनारे झोपड़ी डालकर भट्ठियों में मूंगफली पकाकर बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाई की है। मुख्य सफाई निरीक्षक सतपाल सैनी के नेतृत्व में मंगलवार को महलाना रोड व ककरोई रोड पर बुलडोजर चलाकर 5 झोपड़ी गिराई गई। साथ ही भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान तंदूर से खाना बना रहे ढाबा संचालक समेत 6 लोगों के 5-5 हजार रुपये के जुर्माने किए गए।
शहरी क्षेत्र में कहीं भी झोपड़ीनुमा दुकान खड़ा कर देना आम बात हो गई है। जगह-जगह इस तरह अतिक्रमण कर फुटपाथ पर दुकानदार शहर की सूरत बदरंग करने के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी प्रभावित कर रहे हैं। मंगलवार को मुख्य सफाई निरीक्षक सतपाल सैनी टीम के साथ महलाना रोड और ककरोई रोड पर पहुंचे। दोनों मार्गों पर दुकानदारों पर कार्रवाई की। दुकानदार पाबंदी के बावजूद भट्ठियों में मूंगफली भूनकर बेच रहे थे। इस दौरान नगर निगम की टीम ने 5 झोपड़ी तोड़ी और वहां पर भट्ठियों को ध्वस्त कराया। साथ ही तंदूर से खाना बना रहे संचालक समेत 6 लोगों के 5-5 हजार रुपये के जुर्माने किए गए। ग्रैप-4 लागू होने के दूसरे दिन मंगलवार को नियमों के उल्लंघन में एटलस फैक्टरी के अंदर तोड़पोड़ होती मिली। इस पर नगर निगम की टीम ने 2 लाख रुपये का जुर्माना किया गया। वहीं, 9 अन्य जगह निर्माण जारी रखने पर 3.60 का लाख रुपये का जुर्माना किया गया। अधिकारियों का कहना है कि ग्रैप-4 के नियमों का पालन करना बहुत जारी है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
रेवाड़ी (हप्र): रेवाड़ी में स्मॉग ने लोगों को दम घोटना शुरू कर दिया है। एक और जहां लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, वहीं गले में खरास व आंखों में जलन के साथ-साथ सिर में दर्द की समस्याएं बढ़ने लगी है। स्मॉग के साथ-साथ सर्दी ने भी अपने पैर जमाने शुरू कर दिये हैं। मंगलवार को रेवाड़ी का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और लुढ़ककर 10.5 डिग्री पर पहुंच गया है। स्मॉग व सर्दी के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित होने लग गया है। स्मॉग के कारण लोगों ने सैर से दूरी बना ली है, वहीं किसानों ने भी खेतों में जाने से दूरी बना ली है। सरकार आदेश की अवहेलना करते हुए अनेक निजी स्कूलों में छोटे बच्चों की कक्षाएं लगी। जिस पर संज्ञान लेते हुए डीसी ने सख्त आदेश दिया कि अगर 12वीं के स्कूलों को खोला तो अच्छा नहीं होगा। सरकारी स्कूलों ने बेशक 12वीं के बच्चों की छुट्टियां कर दी हो, लेकिन निजी स्कूल केवल पांचवी तक के बच्चों की छुटिट्यां कर रहे हैं।
हथीन (निस): बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए हथीन उपमंडल में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) 4 लागू किया गया है। मंगलवार को एसडीएम संदीप अग्रवाल ने इस बारे में अधिकारियों को हिदायत जारी की। एसडीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार के भवन निर्माण कार्य नहीं होने चाहिए। पुराने डीजल वाहनों को चलाने से रोका जाए। कूड़ा करकट में आग नहीं लगाई जानी चाहिए।

Advertisement

‘निजी कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम करें’

फरीदाबाद (हप्र):

दिल्ली एनसीआर में बेकाबू हुए प्रदूषण से आज औद्योगिक नगरी वासियों को थोड़ी राहत मिली है। आज पूरा दिन आसमान थोड़ा साफ नजर आया। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों व बच्चों को सुबह-शाम वॉक करने के लिए मना किया है। फरीदाबाद में पॉल्यूशन की खराब स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ठंड और पॉल्यूशन से बढ़ती बीमारी के लिए इंतजाम शुरू कर दिए हैं। हेल्थ विभाग ने लोगों को चेताया है कि वो सुबह शाम घर से बाहर न निकलें। बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें। बता दें कि फरीदाबाद में हवा की क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में है। डीसी विक्रम सिंह ने फरीदाबाद जिले के निजी संस्थानों के कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी भी जारी की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement