For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

धनौला रजबाहे में दरार, 300 एकड़ फसल में भरा पानी

08:25 AM Jul 16, 2025 IST
धनौला रजबाहे में दरार  300 एकड़ फसल में भरा पानी
धनौला रजबाहे में आई दरार तथा मौके पर एकत्र किसान।
Advertisement

बरनाला,15 जुलाई (निस)
बरनाला के धौला में मंगलवार सुबह धनौला रजबाहे में दरार पड़ गई जिससे करीब 300 एकड़ फसल में पानी भर गया है। किसानों में इस बात को लेकर रोष है कि खेतों में पानी भर गया लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया है। किसान जसविंदर सिंह, बलविंदर सिंह ने कहा कि पानी गांव में जाने का खतरा बना हुआ है। गांव में किसान मौके पर एकत्र हो गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार सवेरे ही धौला में गुरुघरों में अनाउसमेंट करवाई गई कि धनौला रजबाहे में दरार पड़ गई है। इसके बाद मौके पर किसान जुटने लगे। किसानों ने बताया कि रजबाहे में करीब 7 फुट की दरार आई है, करीब 300 एकड़ जमीन में पानी भर गया है। इससे धान की फसल और दूसरी सब्जियों की फसल खराब होने का डर सता रहा है। इससे पहले भी 24 मार्च को बरनाला के गांव चन्नणवाल में रजबाहा टूट गया था। इससे पकने की कगार पर खड़ी गेहूं की फसल में पानी भर गया था। किसानों ने आरोप लगाया था कि रजबाहे के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था जिसके चलते इसमें दरार पड़ी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement