For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीपीएस राजेश खुल्लर ने किया ड्रेन 2 का अवलोकन

08:14 AM Jul 05, 2025 IST
सीपीएस राजेश खुल्लर ने किया ड्रेन 2 का अवलोकन
पानीपत के गांव कुराड़ में ड्रेन नंबर दो पर बने प्लांट स्टोरेज की डीसी व एक्सईएन से जानकारी लेते सीपीएस राजेश खुल्लर। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 4 जुलाई (हप्र)
मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर ने शुक्रवार को जिले के गांव कुराड़ में जल शक्ति अभियान के तहत पानीपत की लाइफ लाइन ड्रेन नंबर दो में सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए स्टोरेज कम स्टॉप रेगुलेटर 98200 का अवलोकन किया और अधिकारियों से इस प्रोजेक्ट से आम जन को क्या फायदे हैं, के बारे में जानकारी ली गई। उपायुक्त डॉक्टर विरेंद्र कुमार दहिया ने सीपीएस खुल्लर को बताया कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत गत वर्ष करीब 10 करोड़ के लगभग लागत से हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य अंडरग्राउंड वॉटर को रिचार्ज करना है व किसानों का पानी के मामले में सहयोग करना है। इससे पानीपत, समालखा व बापौली ब्लॉक और जिले के अन्य गांवों को लाभ पहुंचे।
उपायुक्त ने बताया कि करीब 13 किलोमीटर तक की दूरी वाले इस प्रोजेक्ट में किसान मत्स्य पालन का कार्य करके भी अपने रोजगार का सृजन कर सकते हैं। इसमें स्टोर किए गए पानी का उपयोग खेती में सिंचाई के लिए भी होगा। उपायुक्त ने बताया कि कचरौली और खौजकीपुर में भी कुराड के पैटर्न पर क्रॉस रेगुलेटर का निर्माण किया जाएगा। वहीं सीपीएस ने कुराड के प्रोजेक्ट की कई जानकारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों से ली।
इस मौके पर एसपी भूपेंद्र सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीएसपी समालखा नरेंद्र कादियान, बीडीपीओ शक्ति सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement