For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां ठीक करने के लिए गांव स्तर पर लगाये सीपीएलओ

07:48 AM Nov 20, 2024 IST
परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां ठीक करने के लिए गांव स्तर पर लगाये सीपीएलओ
Advertisement

रोहतक, 19 नवंबर (हप्र)
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ गांव स्तर तक लोगों को पहुंचाएं ताकि उनका जीवन सुगम हो सके। सरकार द्वारा गरीब लोगों के जीवन को सुधारने की दृष्टि से अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
धीरेंद्र स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। समाधान शिविर में मंगलवार को विभिन्न विभागों से संबंधित 17 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निपटारे की कार्रवाई मौके पर ही विभाग द्वारा शुरू की गई। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत को निर्देश देते हुए कहा कि वे 10 वर्ष पुराने डीजल वाहन व 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों को जब्त करने के लिए अभियान चलाए ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके। इस अभियान की शुरूआत सरकारी विभागों के वाहनों से की जाए तथा कंडम वाहनों की रि-साइकलिंग करवाई जाए। धीरेंद्र ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे आम जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र को दुरुस्त करने के कार्य में तेजी लाने के लिए गांव स्तर पर सीपीएलओ बैठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र के लिए स्थाई हेल्पडेस्क लगाने के साथ-साथ सभी उपमंडलाधीश कार्यालयों में भी स्थाई हेल्पडेस्क लगाए जाएं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement