इस्राइल के ईरान पर हमलों के विरोध में माकपा ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
10:09 AM Jun 18, 2025 IST
Advertisement
भिवानी, 17 जून (हप्र)
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थानीय इकाइयों ने मंगलवार को इस्राइल के द्वारा फिलिस्तिनियों के नरसंहार व ईरान पर हो रहे हमलों के विरोध में स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा हमले बंद करवाने की मांग करते हुए उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान ज्ञापन लेने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी देवेंद्र कुमार पहुंचे। प्रदर्शन का नेतृत्व सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य सुखदेव पालवास व सीपीआई जिला संयोजक फूल सिंह इंदौरा ने किया।
सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश, सचिव मंडल सदस्य कामरेड अनिल कुमार व संतोष देशवाल ने कहा कि इस्राइल इस समय फिलिस्तीन, ईरान की जनता पर कहर बरसा रहा है और हजारों नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया गया।
Advertisement
Advertisement