For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

माकपा ने सांसद प्रतिनिधि, विधायक व सिंचाई मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

08:25 AM Feb 02, 2025 IST
माकपा ने सांसद प्रतिनिधि  विधायक व सिंचाई मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
भिवानी में शनिवार को अपनी मांगों को लेकर विधायक घनश्याम सर्राफ को ज्ञापन सौंपते हुए माकपा सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 1 फरवरी (हप्र)
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी भिवानी के प्रतिनिधि मण्डल ने भिवानी व बवानीखेड़ा तहसील के किसानों, मजदूरों, व्यापारियों व आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु आज जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे। भिवानी महेन्द्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह की अनुपस्थिति में उनके पुत्र मोहित चौधरी, भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व महिला बाल विकास व सिंचाई मन्त्री श्रुति चौधरी के पीए हनुमान सिंह से मिलकर ज्ञापन दिए।
प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मण्डल सदस्य व जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों तहसीलों में शहर व गांव में चोरियों की घटनाएं बढ़ रही हैं, उन पर अंकुश लगाया जाए, चोरों को पकड़कर चोरी किया हुआ सामान बरामद करवाया जाए, दोनों तहसीलों के गांव में महिने के 35 दिनों में नहर आने पर एक सप्ताह तक किसानों को पूरा पानी दिया जाए।
उन्होंने कहा कि तेल पाइपलाइन पीडि़त किसानों को लाइन जबरदस्ती निकालने की बजाय वाजिब मुआवजा दिलवाया जाए, गांव में 100 दिन का मनरेगा का काम लगवाया जाए, मजदूरों की दिहाड़ी प्रतिदिन 600 रुपये हो, बामला 2 व नवा के प्रस्तावित दो रास्ते पक्के करवाए जाए।
शहर में रात को स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था हो तथा दिन में लाईट बंद करवाई जाएं। शहर, कस्बों व गांव में पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध हो व सीवरेज की व्यवस्था ठीक करवाई जाए। शहर में सैक्टर 12-23 व अन्य रास्तों की सडक़ों की मरम्मत करवाई जाए, भवन निर्माण मजदूरों की कापियां बनवाई जाएं।
पारिवाकि परिवार आई डी की शिकायतें दूर की जाएं तथा किसानों को प्रयाप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर माकपा नेता मास्टर शेरसिंह, रामफल देशवाल, सन्तोष देशवाल, महाबीर फौजी, नवा के सरपंच जयभगवान, पंच दलबीर सिंह व बामला से रामकिशन मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement