मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बरसाती पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध न होने पर माकपा ने किया प्रदर्शन

09:03 AM Jul 06, 2024 IST
भिवानी में शुक्रवार को बरसाती पानी की निकासी न होने पर प्रदर्शन करते माकपा सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 5 जुलाई (हप्र)
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी भिवानी ने शहर में पहली 15 एमएम बारिश से बावड़ी गेट, हनुमान गेट, हालवास गेट, देवसर चुंगी, दिनोद गेट व शिव नगर कालोनी व अन्य जगहों में अत्याधिक पानी भरने व पानी के घरों तथा दुकानों में घुसने के लिए नगर परिषद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा जिला अधिकारियों को जिम्मेवार ठहरायाविरोध प्रदर्शन किया है।
माकपा के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि नगर परिषद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व उच्च जिला प्रशासन को मालूम था कि बरसात के मौसम में निकासी नाले गंदगी से बंद हो जाते हैं, उनकी सफाई की व्यवस्था तथा जल निकासी का प्रबंध बारिश आने से दो महीने पहले ही हो जाना चाहिए, परन्तु बजट होते हुए भी संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते और संकट होने पर वे हाथ-पैर मारते दिखाई देते हैं। क्षेत्र के विधायक व सांसद भी इस ओर संवेदनशील नहीं हैं।
प्रदर्शन में पार्टी जिला सचिव सदस्य सज्जन कुमार सिंगला, रामफल देशवाल, राममेहर सिंह, मास्टर शेरसिंह, सुखदेव पालवास, कामरेड अनिल कुमार, मास्टर जगरोशन, रोहताश गोठवाल, जिला कमेटी सदस्य सन्तोष देशवाल, करतार ग्रेवाल, रणधीर कुंगड़, सदीक डाडम, सुमेर बाढड़ा, मास्टर वजीरसिंह, रतन जिंदल, बिमला घनघस आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement