मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जींद से माकपा उम्मीदवार वापस लेंगे नामांकन

10:52 AM Sep 13, 2024 IST

जींद (जुलाना), 12 सितंबर (हप्र)
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व कांग्रेस पार्टी के बीच विधानसभा चुनाव में गठबंधन हो गया है। गठबंधन के तहत विधानसभा भिवानी की सीट सीपीआईएम को मिली है। गठबंधन के निर्णय के बाद पार्टी ने जींद विधानसभा सभा से अपने उम्मीदवार कामरेड कपूर सिंह का नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया है। बृहस्पतिवार को यह जानकारी सीपीआईएम के जिला सचिव कॉमरेड रमेश चंद्र ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य कमेटी के निर्णय अनुसार हरियाणा में गठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन करेंगे। जींद से माकपा उम्मीदवार कामरेड कपूर सिंह अपना नामांकन वापस लेंगे। कांग्रेस से गठबंधन के निर्णय का पार्टी के कार्यकर्ता स्वागत करते हैं, क्योंकि भाजपा को चुनाव में हराने के साथ-साथ अलग-थलग करने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने न केवल जनता के अधिकारों पर हमला किया है, बल्कि जनता को आपस में बांटने का भी काम किया है।

Advertisement

Advertisement