अंबेडकर पर टिप्पणी माकपा ने फूंका गृहमंत्री का पुतला
भिवानी, 30 दिसंबर (हप्र)
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व अन्य वामपंथी पार्टियों ने गृहम ंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के खिलाफ प्रदर्शन किया व उपायुक्त के माध्यम से अमितशाह को बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने स्थानीय ठाकुर बीर सिंह पार्क भिवानी में सभा का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता पार्टी की जिला कमेटी सदस्य सन्तोष देशवाल ने की। सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश, सचिव मण्डल सदस्य कामरेड अनिल कुमार व मास्टर जगरोशन ने कहा कि 18 दिसम्बर को राज्य सभा में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर बहस में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है, इससे पूरे देश की जनता की भावनांए आहत हुई हैं।
गृहमन्त्री ने उस महान व्यक्ति के बारे गलत टिप्पणी की है, जिनके नेतृत्व में संविधान सभा द्वारा देश का संविधान लिखा गया, जिसमें प्रत्येक भारतीय नागरिक को लिंग, जाति, धर्म आदि के भेदभाव बिना समानता का अधिकार दिया। दलितों व महिलाओं को वे अधिकार दिए जो मनुस्मृति ने नकारे थे।
उन्होंने कहा कि आरएसएस ने संविधान निर्माण के समय भी इसका पूरा विरोध किया था और अब भी संविधान और संवैधानिक अधिकारों पर लगातार हमले कर रहे हैं। माकमा कार्यकर्ताओं ने ठाकुर बीर सिंह पार्क से कोर्ट रोड होते हुए प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त कार्यालय के सामने अमित शाह का पुतला फूंका। इस अवसर पर माकपा सचिव मण्डल सदस्य करतार ग्रेवा, राममेहर सिंह, का. ओमप्रकाश, का. अनिल कुमार, मास्टर जगरोशन, सुखदेव पालवास, सज्जन कुमार सिंगला आदि मौजूद थे।