मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गौ तस्करी की हो रोकथाम, गायों की बढ़े सुरक्षा : रमन वढेरा

08:49 AM Jun 24, 2025 IST

समराला, 23 जून (निस)
शिवसेना बाल ठाकरे यूथ विंग की एक विशेष बैठक आज प्रदेश अध्यक्ष रमन वढेरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन की मजबूती और शिव सैनिकों की भर्ती अभियान को लेकर गंभीर चर्चा की गई।
इस दौरान रमन वढेरा ने जय प्रकाश राय को शिवसेना प्रवासी विंग का शहरी प्रधान नियुक्त किया और उन्हें सिरोपाओ भेंट कर नई नियुक्ति का स्वागत किया।
इसी अवसर पर रमन वढेरा ने गांव बघौर में शरारती तत्वों द्वारा संदिग्ध जानवर का मांस धार्मिक स्थल पर रखने और धार्मिक स्थलों की बेअदबी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि शिवसेना बाल ठाकरे पंजाब में गौ हत्या और गौ तस्करी के बढ़ते अपराधों के खिलाफ चट्टान की तरह खड़ी है और गौ धन की रक्षा के लिए हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार है। पंजाब में बढ़ते गौ तस्करी के मामलों पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए गौ तस्करी रोकने और गौ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के कुछ जिलों में लगातार गौवंश की गैर-कानूनी तस्करी और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं, इसलिए प्रशासन को गौ तस्करी रोकने के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर पवन सहोता, विशाल झांझी, विक्की वढेरा, मनी चोपड़ा, राजेश छाबड़ा, महिंदर पाल, प्रवीन कुमार, ममता छाबड़ा, कुसुम लता, निशा शर्मा, सुमन, नेहा व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement