हिन्दू धर्म में गौसेवा सबसे बड़ा धर्म : राजबीर फरटिया
भिवानी, 15 जनवरी (हप्र)
कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया ने कहा है कि हिन्दू धर्म में गौसेवा को सबसे बड़ा धर्म माना गया है। ऐसे में समाज के प्रत्येक व्यक्ति का फर्ज बनता है कि वह गौसेवा में बढ़-चढक़र भाग ले।
फरटिया अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव सिंघानी, बुधशैली व गांव बिधवान में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने तीनों गांवों में गौशालाओं का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपने निजी कोष से गांव सिंघानी में स्थित बाबा मड़िया गौशाला में नवनिर्मित शैड का उद्घाटन किया ताकि गौवंश को मौसम की कठिन परिस्थितियों से बचाया जा सके।
उन्हेंने बतौर विधायक उन्हें मिले पहले तीन वेतनों को भी उपरोक्त तीनों गांवों की गौशालाओं में दान के रूप में दिया।
गौरतलब है कि राजबीर फरटिया ने विधायक बनते ही घोषणा की थी कि उन्हें मिलने वाले वेतन को वह क्षेत्र की सभी गौशालाओं में बारी- बारी से दान के रूप में देते रहेंगे।
उन्होंने गांव बुधशैली की गौशाला में गौमाता के लिए शैड की आधारशिला रखी और इसके निर्माण के लिए भी अपनी और से पांच लाख रुपये दान किए। उन्होंने कहा कि गौसेवा हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग हैं। गौशाला के प्रति योगदान समाज में पशुपालन और गौसेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक छोटा-सा प्रयास है। इससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी।