मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘गाय प्राचीनकाल से भारत की संस्कृति, अर्थव्यवस्था का केंद्र बिंदू’

08:00 AM Jan 15, 2024 IST

बहादुरगढ़, 14 जनवरी (निस)
प्राचीनकाल से आर्थिक, आयुर्वेदिक, वैज्ञानिक या आध्यात्मिक रूप से समृद्धशाली व वैभवशाली भारत की संस्कृति, अर्थव्यवस्था एवं जीवन का केन्द्र बिंदु गाय व गौवंश ही
रहा है।
यह बात भाजपा नेता जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर बराही ने मांडौठी गौशाला के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शिरकत कर गौपूजन करते हुए कही। उनका यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और बैंड-बाजे के साथ भव्य रूप से सजाए गए ट्रैक्टर में बैठाकर गौशाला के प्रांगण तक लेकर आए। उन्होंने गाय की सेवा के लिए गौशाला प्रबंधकों को 2 लाख 1 हजार रुपए की धनराशि दान स्वरूप भेंट की। इसके अलावा गौशाला में 100 शॉल व 50 कम्बल भी दान स्वरूप भेंट किए। उन्होंने कन्या गुरुकुल में 3100 रुपए व रागनी पार्टी को 2100 रुपए अलग से दान दिए।

Advertisement

Advertisement