Cow Dynasty दलदल में फंसे दो गौवंश को बचाया, एक की मौत
05:51 AM Dec 16, 2024 IST
Advertisement
रेवाड़ी, 15 दिसंबर (हप्र)
Cow Dynasty बावल नगर के रसियावास रेलवे फाटक के पास स्थित सुखदेव जोहड़ी में नगर पालिका द्वारा छोड़े गए गंदे पानी और कचरे के कारण बन चुका दलदल बेजुबान पशुओं के लिए मौत का कारण बन रहा है। हाल ही में इस दलदल में तीन गौवंश (नंदी) फंस गए। सूचना मिलते ही गौ उपचार सेवा समिति के स्वयंसेवक मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा दमकल विभाग को सूचित किया।
Advertisement
Cow Dynasty दमकलकर्मियों ने कई प्रयास किए, लेकिन वे नंदियों को बाहर नहीं निकाल पाए। इसके बाद समिति के स्वयंसेवकों ने लगातार कोशिशें जारी रखी और दो नंदियों को दलदल से बाहर निकाल लिया, लेकिन तीसरी नंदी की मौत हो गई।
Advertisement
Advertisement