कार से टकराकर गोवंश की मौत, बजरंग दल ने काटा बवाल
गुरुग्राम, 10 अप्रैल (हप्र)
यहां सेक्टर-70 में बृहस्पतिवार को कार की टक्कर से हुई गोवंश की मौत पर राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्य सड़क पर उतर आए। उन्होंने टीकली गांव को जाने वाले एसपीआर रोड को बंद कर दिया और ट्यूलिप चौक पर बैठ गए। गोवंश का शव बीच सड़क पर ही पड़ा रहा। इस दौरान करीब डेढ़ किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार शर्मा ने कहा कि नगर निगम और प्रशासन सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंशों को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है। गुरुग्राम में हालत बहुत खराब हो चुके हैं। रोजाना हादसे हो रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
उन्होंने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, बल्कि शहर के कई इलाकों में आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें गोवंश के साथ साथ राहगीर भी अपनी जान गंवा रहे हैं। पिछले दिनों एक बाइक सवार युवक की मौत हुई थी।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि नगर निगम तुरंत प्रभावी कदम उठाए और सड़कों पर बेसहारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए ठोस योजना बनाए। सूचना मिलने पर एसीपी सुरेंद्र फोगाट और बादशाहपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। बजरंग दल कार्यकर्ता नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे। उनकी पुलिस से बहस भी हुई। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए नगर निगम और स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। करीब डेढ़ घंटा चले हंगामे के बाद पुलिस ने गोवंश के शव को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया।