मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ GMCH-32 में भर्ती कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत, लुधियाना से रेफर हुआ था पेशेंट

12:21 PM May 28, 2025 IST
प्रतिकात्मक चित्र

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 28 मई

Advertisement

Covid 19 back: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति की बुधवार सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH-32) में कोविड संक्रमण के चलते मौत हो गई।

यह मरीज लुधियाना से कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद GMCH-32 में रेफर किया गया था। उसे अस्पताल के कोविड वार्ड में आइसोलेशन में रखा गया था, जहां आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दो वेंटिलेटर भी लगाए गए थे।

Advertisement

यह चंडीगढ़ की किसी स्वास्थ्य सुविधा में इस वर्ष सामने आया पहला पुष्ट कोविड पॉजिटिव मामला है। GMCH-32 के निदेशक डॉ. अशोक अत्री ने पहले जानकारी दी थी कि मरीज की स्थिति की निगरानी की जा रही है और सभी आवश्यक आंकड़े निर्धारित प्रारूप में जमा किए जा चुके हैं।

हालांकि शुरुआत में डॉ. अत्री ने लोगों से घबराने की आवश्यकता नहीं होने की बात कही थी, लेकिन अब मरीज की मौत एक गंभीर संकेत के रूप में देखी जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मरीज में कोविड का नया JN.1 वेरिएंट था या नहीं।

Advertisement
Tags :
chandigarh corona patientChandigarh NewsCorona VirusCovid 19covid 19 returnedHindi Newsकोरोना वायरसकोविड 19 लौटाकोविड-19चंडीगढ़ कोरोना मरीजचंडीगढ़ समाचारहिंदी समाचार