For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Covid Alert in India : ऑक्सीजन और आइसोलेशन वार्ड की तैयारी शुरू, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दिए अहम निर्देश

07:10 PM Jun 04, 2025 IST
covid alert in india   ऑक्सीजन और आइसोलेशन वार्ड की तैयारी शुरू  स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दिए अहम निर्देश
Advertisement

नई दिल्ली, 4 जून (भाषा)
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी राज्यों को ऑक्सीजन, पृथकवास वार्ड में बिस्तरों, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में दो और तीन जून को तकनीकी समीक्षा बैठकें आयोजित की गईं। इसमें आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, आपातकालीन प्रबंधन प्रतिक्रिया (EMR) प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC), भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) और दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों के प्रतिनिधियों तथा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बैठक कोविड की वर्तमान स्थिति और तैयारियों का आकलन करने के लिए आयोजित की गई थी। सूत्रों के अनुसार, आईडीएसपी के अंतर्गत राज्य और जिला निगरानी इकाइयां इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर श्वसन बीमारी (SARI) पर बारीकी से नजर रख रही हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि दिशा-निर्देशों के अनुसार, एसएआरआई मामलों में भर्ती सभी मरीजों और पांच प्रतिशत आईएलआई मामलों के लिए परीक्षण की सिफारिश की जाती है।

Advertisement

पॉजीटिव एसएआरआई नमूनों को संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाता है। 4 जून तक देश में कोविड-19 के 4,302 मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटों में 864 मामले दर्ज किए गए हैं। ज्यादातर मामले हल्के संक्रमण के हैं और घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा है। एक जनवरी से अब तक 44 मौतें हुई हैं, जिनमें से ज्यादातर मरीज अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement