सुप्रीम कोर्ट ने Covid-19 टीकों पर दुष्प्रभाव की याचिका खारिज की
12:35 PM Oct 14, 2024 IST
नयी दिल्ली, 14 अक्तूबर (भाषा)
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 रोधी टीकों के कारण खून में थक्का बनने जैसे दुष्प्रभाव का आरोप लगाने वाली एक जनहित याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया।
Advertisement
देश के चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यह जनहित याचिका केवल सनसनी फैलाने के इरादे से दायर की गई है। पीठ ने टिप्पणी की, इस पर कार्रवाई के लिए मुकदमा दायर करें। इसका क्या उपयोग है? कृपया यह भी समझें कि अगर आप टीका नहीं लगवाते हैं तो इसका क्या दुष्प्रभाव होगा। हम इस मुद्दे पर सुनवाई नहीं करना चाहते, यह सिर्फ सनसनी पैदा करने के लिए है। याचिका प्रिया मिश्रा एवं अन्य द्वारा दायर की गई थी।
Advertisement
Advertisement