For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Covid 19 : वायरस के नए चेहरे... एनआईवी ने किया ओमिक्रॉन के 4 वेरिएंट्स का खुलासा

12:31 PM Jun 19, 2025 IST
covid 19   वायरस के नए चेहरे    एनआईवी ने किया ओमिक्रॉन के 4 वेरिएंट्स का खुलासा
Advertisement

पुणे, 19 जून (भाषा)

Advertisement

Covid 19 : राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) ने बुधवार को कहा कि वह जीनोम अनुक्रमण कर रहा है और ओमीक्रॉन के चार नए उप-स्वरूपों को अलग कर रहा है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे भारत में कोविड मामलों में हाल में हुई वृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के तहत पुणे स्थित एनआईवी के निदेशक डॉ. नवीन कुमार ने कहा कि इस प्रयास से टीके की प्रभावशीलता का आकलन करने में मदद मिलेगी। अप्रैल के दूसरे सप्ताह से कोविड मामलों में वृद्धि देखी गई।

Advertisement

कुमार ने कहा कि पूरे भारत में नमूनों के जीनोम अनुक्रमण के बाद ओमीक्रॉन के चार उप-स्वरूप - एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1.16 और एनबी.1.8.1 पाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एनआईवी के वैज्ञानिक निगरानी, ​​जीनोम अनुक्रमण और नए स्वरूप को अलग करने का काम कर रहे हैं। सिंगापुर में जो स्वरूप फैल रहा था, वह पांच-छह सप्ताह पहले भारत में भी पाया गया था।''

Advertisement
Tags :
Advertisement