For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Covid-19 : कोविड पर चिंता... केजरीवाल बोले- वक्त रहते कदम उठाए केंद्र, वरना बढ़ेगा खतरा

10:50 PM Jun 02, 2025 IST
covid 19   कोविड पर चिंता    केजरीवाल बोले  वक्त रहते कदम उठाए केंद्र  वरना बढ़ेगा खतरा
अरविंद केजरीवाल। -फाइल फोटो
Advertisement

नई दिल्ली, 2 जून (भाषा)
Covid-19 : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उम्मीद जताई कि देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अस्पतालों में पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार समय पर ठोस कदम उठाएगी।

Advertisement

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने सावधानी बरतने के महत्व पर भी बल दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 3,395 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें केरल में 1,336, महाराष्ट्र में 467 और दिल्ली में 375 मरीज हैं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि दिल्ली में 60 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जो आंतों की बीमारी से जूझ रही थी और बाद में वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गई थी।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राजधानी समेत देश के अन्य इलाकों में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में हम सभी को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की ज़रूरत है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार समय रहते ठोस कदम उठाएगी और अस्पतालों में पूरी तैयारी सुनिश्चित करेगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement