मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Covid 19 Cases : ठाणे में फिर मंडराया कोरोना का संकट, एक मरीज ने तोड़ा दम

03:31 PM May 25, 2025 IST

ठाणे, 25 मई (भाषा)

Advertisement

Covid 19 Cases : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शनिवार को कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के आठ नए मामलों की पुष्टि हुई है। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने यह जानकारी दी। नगर निकाय के मुताबिक, शहर में कोविड-19 के 18 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से केवल एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि अन्य घर पर ही पृथकवास में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

टीएमसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, गंभीर मधुमेह से पीड़ित 21 वर्षीय एक व्यक्ति की सुबह कलवा स्थित नगर निकाय द्वारा संचालित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में अन्य बीमारियों के कारण मौत हो गई। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर ने बताया कि उसे मधुमेह संबंधी जटिलताओं के कारण बृहस्पतिवार को भर्ती कराया गया था और शुक्रवार रात उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

Advertisement

उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिए 19 बिस्तरों वाला वार्ड बनाया गया है और यह आरटी-पीसीआर जांच सुविधाओं से लैस है। स्थिति का आकलन करने के लिए नगर निकाय ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतना नितिल ने बताया, “सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं का पर्याप्त भंडार मौजूद है और कोविड-19 की जांच के लिए जांच किट भी उपलब्ध हैं।” नगर निकाय ने आश्वस्त किया कि स्थिति नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

Advertisement
Tags :
Corona Safety TipsCorona SymptomsCorornavirusCovid 19Covid 19 CasesDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHealth Advicehealth tipsHindi Newslatest newsMumbai Corona CaseThane Corona Caseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार