मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Covid-19 : गोवा से लौटी 72 वर्षीय महिला समेत 2 कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों का लगाया जा रहा पता

08:42 PM May 26, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

इंदौर (मध्यप्रदेश), 26 मई (भाषा)
Covid-19 : इंदौर में कोविड-19 के दो और मरीज मिलने के बाद इस महामारी के उपचाररत मरीजों की तादाद बढ़कर 4 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि शहर की 72 वर्षीय महिला और 25 वर्षीय पुरुष में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Advertisement

सैत्या ने कहा कि संक्रमितों में शामिल बुजुर्ग महिला गोवा से हाल ही में इंदौर लौटी है। दोनों संक्रमितों में महामारी के गंभीर लक्षण नहीं हैं। उन्हें उनके घर में पृथकवास में रखकर इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का दल उन लोगों का पता लगा रहा है जो हाल ही में दोनों संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। जरूरत पड़ने पर इन लोगों की कोविड-19 की जांच कराई जाएगी।

सीएमएचओ ने बताया कि इंदौर जिले में पिछले तीन दिन के दौरान कुल 4 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिले में जनवरी से लेकर अब तक कोविड-19 के कुल 11 मरीज मिले हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Covid 19COVID-19 NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHealth DepartmentHindi NewsIndore Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार