SJVN फाउंडेशन के सौजन्य से NJHPS ने झाकड़ी में किया स्वच्छता जागरूकता शिविर का सफल आयोजन
प्रेम राज काश्यप/हप्र, रामपुर बुशहर,30 जनवरी
एसजेवीएन फाउंडेशन के सौजन्य से नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन झाकड़ी (1500 मेगावाट) द्वारा राहत एवं पुनर्वास कॉलोनी झाकड़ी में एक स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय रामपुर बुशहर के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता लोकेश कुमार बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे।
उन्होंने इस अवसर पर ठोस कूड़े का उचित प्रबंध करने के भिन्न-भिन्न उपायों पर प्रकाश डाला और साथ ही कूड़े से उत्पन्न होने वाली बिमारियों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी | इस शिविर में पुनर्वास कॉलोनी झाकड़ी की महिला मंडल सहित स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान एनजेएचपीएस द्वारा लोगों को सम्पूर्ण स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सभी उपस्थित लोगो को गीली तथा सुखी डस्ट बीने आवंटन की गई।
नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन झाकड़ी (1500 मेगावाट) के कार्यकारी निदेशक एवं सह परियोजना प्रमुख, मनोज कुमार ने इस अवसर पर कहा कि एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राज कुमार चौधरी,निदेशक परियोजना सुशील शर्मा तथा निदेशक कार्मिक एवं अध्यक्ष एसजेवीएन फाउंडेशन अजय कुमार शर्मा के उचित मार्गदर्शन से स्वछता जागरूकता कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (सीएसआर) श्रीमती कौशल्या नेगी, कनिष्ठ अभियंता सिविल पवन कुमार, उप प्रधान ग्राम पंचायत झाकड़ी विशाल मेहता, तथा महिला मंडल प्रधान श्रीमति पुष्पा देवी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।