कोर्ट ने मांगी सिसोदिया की पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट
नयी दिल्ली (एजेंसी)
दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को एलएनजेपी अस्पताल से आप नेता मनीष सिसोदिया की बीमार पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में रिपोर्ट मांगी। कोर्ट ने सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया। सिसोदिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित माथुर ने न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा को बताया कि शुक्रवार को पारित अदालत के निर्देशों के अनुसार, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को उनकी पत्नी से मिलाने के लिए ले जाया गया, लेकिन उनके घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माथुर ने सिसोदिया को अस्थायी आधार पर रिहा करने का अनुरोध किया और कहा कि वह अपनी बीमार पत्नी की देखभाल करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। ईडी के वकील ने सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए अंतरिम जमानत का विरोध किया।