मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फर्जी मंगेतर बनाकर करवाई कोर्ट मैरिज

07:09 AM Dec 15, 2024 IST

मोहाली,14 दिसंबर (हप्र)
खन्ना निवासी बहादुर सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी दलजीत कौर का रिश्ता समराला के हरदीप सिंह के साथ तय हुआ था। मंगनी के बाद उनकी बेटी का इंग्लैंड का वीज़ा लग चुका था और शादी की तैयारी चल रही थी। लेकिन शादी से पहले हरदीप सिंह और उसके परिवार ने उनकी बेटी के दस्तावेज ले लिए और इनका इस्तेमाल कर किसी और लड़की के साथ राजपुरा तहसील में फर्जी कोर्ट मैरिज करवा दी। बहादुर सिंह को यह बात तब पता चली जब उनकी बेटी इंग्लैंड गई। एम्बेसी ने बताया कि उसके पति ने इंग्लैंड आने के लिए आवेदन किया है। उनकी बेटी हैरान थी क्योंकि उसकी शादी हुई ही नहीं थी।

Advertisement

Advertisement