मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोर्ट ने गौतम गंभीर को अंतरिम राहत दी

06:14 AM Nov 19, 2024 IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (एजेंसी)
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को आदेश दिया कि धोखाधड़ी के एक मामले में पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर के खिलाफ कार्यवाही पर रोक रहेगी। न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी ने सत्र अदालत के एक फैसले को चुनौती देने वाली गंभीर की याचिका पर अंतरिम आदेश पारित किया। सत्र अदालत ने मामले में गंभीर को बरी करने के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश को रद्द कर दिया था। मामला कुछ घर खरीदारों से कथित धोखाधड़ी से संबंधित है। गंभीर को राहत देते हुए हाईकोर्ट ने उनकी याचिका पर दिल्ली पुलिस से भी जवाब मांगा और अगली सुनवाई की खातिर मामले को 31 जनवरी के लिए सूचीबद्ध कर दिया। न्यायाधीश ने कहा, ‘इस बीच, याचिकाकर्ता के खिलाफ उक्त आदेश पर रोक रहेगी।’ उन्होंने कहा कि अदालत विस्तृत आदेश पारित करेगी। गंभीर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी और अधिवक्ता पारितोष बुद्धिराजा ने पक्ष रखा। सत्र अदालत ने 29 अक्टूबर के आदेश में कहा था कि मजिस्ट्रेट अदालत का फैसला गंभीर के खिलाफ आरोपों पर निर्णय लेने में ‘उचित तरीके से विवेक का इस्तेमाल नहीं करना’ दर्शाता है।

Advertisement

Advertisement