ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर में ‘युगलों की योग भट्ठी’ कार्यक्रम का आयोजन
पानीपत, 28 दिसंबर (वाप्र)
ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर, थिराना में दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम ‘युगलों की योग भट्ठी’ का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गृहस्थियों को योग साधना और आत्मिक शांति के माध्यम से आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग दिखाना रहा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ज्ञान मानसरोवर के निदेशक भारत भूषण ने मेडिटेशन अर्थात परमात्मा से योग के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि योग न केवल मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि आत्मा को भी शुद्ध करता है। भारत भूषण ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देना और विश्व शांति के लिए सामूहिक प्रयास करना है। कार्यक्रम युगलों के समक्ष इस तपस्या के महत्व और लाभों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों से सैकड़ों ब्रह्मावत्स अर्थात साधक शामिल हुए। दिनभर की योग तपस्या के साथ-साथ बीच-बीच में क्लासेज का आयोजन भी किया गया। विभिन्न स्थानों से आए तपस्वी साधकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। उनके अनुभवों ने उपस्थित जनसमूह को प्रेरणा और आत्मबल प्रदान किया। योग साधना से पूरे वातावरण में शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।